मुझे हक है
आगे बढ़ने का
कुछ करने का !
मन से कहता हूँ
इच्छा जताता हूँ
बैठता हूँ करने
कर नहीं पाता हूँ!
कोशिश करता हूँ
सफलता पाने की
असफलता हाथ लगती है!
मन की इच्छा
पूरी नहीं हो पाती
मन में अजीब-सी
हरकत होने लगती है!
आसन से काम को लेकर
चिंता में रहता हूँ!
मन में समस्याएं भरी रहती हैं
जिसे लेकर परेशान रहता हूँ!
मुश्किलों का सामना नहीं करके
पीछे मैं रह गया!
मुझसे आगे बहुत निकल गए
देखता मैं रह गया!
मुझे भी है दम
आगे मैं भी बढूँगा!
बहुत सपने देखें हैं मैंने
मैं भी अपने सपने को साकार करूँगा !
"लडाई थी आगे आगे बढ़ने की"
जिसे मैं जीत नहीं पाया !
क्या-क्या सोच रहा था मैं
लेकिन कर नहीं पाया !
आगे बढ़ने का
कुछ करने का !
मन से कहता हूँ
इच्छा जताता हूँ
बैठता हूँ करने
कर नहीं पाता हूँ!
कोशिश करता हूँ
सफलता पाने की
असफलता हाथ लगती है!
मन की इच्छा
पूरी नहीं हो पाती
मन में अजीब-सी
हरकत होने लगती है!
आसन से काम को लेकर
चिंता में रहता हूँ!
मन में समस्याएं भरी रहती हैं
जिसे लेकर परेशान रहता हूँ!
मुश्किलों का सामना नहीं करके
पीछे मैं रह गया!
मुझसे आगे बहुत निकल गए
देखता मैं रह गया!
मुझे भी है दम
आगे मैं भी बढूँगा!
बहुत सपने देखें हैं मैंने
मैं भी अपने सपने को साकार करूँगा !
"लडाई थी आगे आगे बढ़ने की"
जिसे मैं जीत नहीं पाया !
क्या-क्या सोच रहा था मैं
लेकिन कर नहीं पाया !
4 टिप्पणियां:
सपने पूरे भी होते है और अधूरे भी रहते है.
हर सपना सच नही हो सकता और न ही होना भी चाहिये --
कुछ सपने सच होते है और फिर वह सपना नही हकीकत बन जाता है.
बहुत सपने देखें हैं मैंने
मैं भी अपने सपने को साकार करूँगा !
सपने जरुर साकार होंगे ...शुभकामनायें ..!!
बहुत सपने देखें हैं मैंने
मैं भी अपने सपने को साकार करूँगा !nice
आप सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते जायें।
शुभकामनाओं के साथ।
एक टिप्पणी भेजें
एक अदना सा आदमी हूँ और शौकिया लिखने की जुर्रत करता हूँ... कृपया मार्गदर्शन करें...