फ़ॉलोअर

24 सित॰ 2009

आने वाला कल...

ज़िन्दगी के सफर में
रोज
नया तूफान खड़ा !
तू क्या सोच रहा
कुछ कर के दिखा!
ये पल बीत जाएगा
ये कल कभी न आएगा!
जो बीत सो बीत आएगा
कुछ आगे करने की
सोच जरा!
तूने जो किया
अब तक,
उसे अपने सोच से हटा दे!
तेरे साथ क्या होगा अब
ये सबको तू बता दे!
तेरी
जब कभी ज़िन्दगी बर्बाद होगी,
तू मौत का देखेगा
तेरी जब वो हाल होगी!
लंबा सफर तय करना है
अभी कहीं नहीं पहुँचा है!
इस सफर का अंत ना होगा
तू क्या सोच रहा है!
आने वाले कुछ समय में
लोग बदल जब जायेंगे,
"आने वाले पल" को
लोग समझ ना पाएंगे!
तेरी स्थिति ठीक नहीं है
कुछ समय के लिए!
इस पल को बर्बाद ना कर
आने वाले समय के लिए!

3 टिप्‍पणियां:

निर्मला कपिला ने कहा…

इस पल को बर्बाद ना कर

आने वाले समय के लिए!
अपने वर्तमान को सही तरीके से जीने का संदेश देती सुन्दर कविता शुभकामनायें

सदा ने कहा…

बहुत ही बेहतरीन अभिव्‍यक्ति बधाई ।

Chandan Kumar Jha ने कहा…

सुन्दर एव सार्थक अभिव्यक्ति ।

एक टिप्पणी भेजें

एक अदना सा आदमी हूँ और शौकिया लिखने की जुर्रत करता हूँ... कृपया मार्गदर्शन करें...